साइबेरियन पक्षी से गुलजार हुआ वीटीआर, 20000 किमी सफर पूरा कर बिहार पहुंचे विदेशी मेहमान

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में नेपाल से सटे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में विदेशी मेहमानों का आना शुरू हो गया है। वीटीआर के जंगल एवं जलाशय इन दिनों प्रवासी पक्षी के कलरव से गुलजार हो उठा है। 20 हजार किलोमीटर का सफर पूरा कर साइबेरियन समेत विदेशी पक्षी ठंड का मौसम शुरू होते ही वीटीआर पहुंचने लगे हैं। उनकी चहचहाहट वीटीआर के जलाशयों एवं गंडक नदी के किनारे गूजं रही है। विदेशी मेहमानों के आने से वीटीआर की प्राकृतिक सुंदरता और निखर गई है।
एक तरफ पर्यटक जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवों का दीदार कर रोमांचित हो रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ गंडक नदी में बोटिंग के दौरान नदी एवं तट पर साइबेरियन पक्षियों की अठखेलियां उन्हें देखने को मिल रही हैं। बता दें कि वीटीआर का जंगल एवं जलाशय 350 से अधिक प्रजाति के पक्षी का बसेरा है। इसमें दर्जनों प्रजाति के साइबेरियन पक्षी का आगमन हर साल होता है। इन पक्षी से तीन-चार माह वीटीआर गुलजार रहता है। प्रजनन के बाद अप्रैल महीने से इनकी वापसी शुरू हो जाती है।