काली मंदिर रामपुर जलालपुर मैं धूमधाम से होगी पूजा अर्चना
नवयुवक संघ के तत्वावधान मैं माँ काली पूजा समिति, रामपुर जलालपुर की एक आवश्यक बैठक (काली मंदिर रामपुर जलालपुर) पर आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता वालेन्दु शेखर ने की जिसमे वर्षवार प्रतिक्षारत मूर्तिं निर्माताओं की सूची में से (प्रकाश कुमार चौधरी), (दिवेश कुमार चौधरी),(राजीव कुमार चौधरी)। जब कि सार्वजनिक व्रती के रूप में रंजीत चौधरी का चयन किया गया।
साथ ही पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजन का भी निर्णय लिया गया। जिसमें 20 अक्टूबर दीपावली रात महाकाली निशा पूजा व नाटक, 21 अक्टूबर को देवी पूजन व 1101 थाली से रात्रि भव्य महाआरती व देवी जागरण, 22 अक्टूबर को वैदिक आरती (विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती) रात्रि में अल्ला उद्दल, 23 अक्टूबर को संध्या आरती रात्रि में अल्ला उद्दल(विदेशिया),24 अक्टूबर को भव्य शोभायात्रा संग प्रतिमा विसर्जन ,25 अक्टूबर को ब्राह्मण भोजन का निर्णय लिया गया।
साथ ही पूजा के सफल आयोजन हेतु विभिन्न प्रकार की समिति बनायी गयी। जिसमे पूजन समिति का प्रभार अवनीश कुमार, प्रशांत कुमार व पंकज चौधरी,कार्यक्रम समिति का प्रभार कृष्ण कुमार कुंदन रमेश चौधरी,अनुशासन समिति का प्रभार बालेंदु शेखर, मुकेश कुमार व निशांत कुमार,प्रकाश समिति का प्रभार धर्मेंद्र चौधरी व ओमप्रकाश भारतेंदु सजावट समिति का प्रभार शालीन कुमार व गोपेश कुमार,गंगा आरती समिति का प्रभार आयुष कुमार व शालीन कुमार,महाआरती समिति का प्रभार जनार्दन कुमार व आयुष कुमार,प्रसाद वितरण समिति का प्रभार धर्मेंद्र चौधरी व हरिओम कुमारको दिया गया। इस बैठक में,कृष्ण कुमार कुंदन,पंकज कुमार चौधरी,मन्टु चौधरी,दिवेश चौधरी,सुरेंद्र चौधरी,पवन चौधरी, उमेश प्रसाद चौधरी,आयुष कुमार,शालीन कुमार,इन्द्रकांत झा,गुणानंद झा,जनार्दन चौधरी,अबनीष कुमार,ओमप्रकाश भारतेंदु,चन्दन कुमार, गिरजांदन, पप्पू चौधरी,रतेंद्र चौधरी,बब्लू चौधरी,अमरजीत चौधरी,वीरेंद्र चौधरी,शशिभूषण चौधरी,गुंजन,भोला चौधरी,आदित्य,संदेश,लड्डू,काफी सँख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
