भारत में वफ्फ बोर्ड है तो हिंदू सनातन बोर्ड भी गठन हो :- राजीव प्रकाश मधुकर

  भारत में वफ्फ बोर्ड है तो हिंदू सनातन बोर्ड भी गठन हो :- राजीव प्रकाश मधुकर



आक्रोश यात्रा मंच जिला दरभंगा के तत्वाधान में रिटायर फौजी महेंद्र शाह  की अध्यक्षता में और विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर के के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना आक्रोश यात्रा मंच के तत्वाधान में भारत देश में सनातन बोर्ड की मांग को लेकर किया गया इस कार्यक्रम के मंच संचालन करता सौरभ सुमन पंकज बड़ी सिंह एवं व्यवस्थापक प्रभास आनंद झा प्रदीप सिंह सुमित गुप्ता के द्वारा किया गया वह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिथिला के महान संत श्री श्री 108 बावड़ी दूल्हा दुल्हन मंदिर के महान पुजारी आदरणीय मोनी बाबा पंडित गौरव कुमार राम मनीष गिरी कैलाशपति गिरी उपस्थित हुए वही धरना का शुभारंभ आदरणीय मोनी बाबा के कद कमल से दीप प्रज्वलित कर धरना कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वह इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी युवा मोर्चा संकट मोचन सेवा समिति के सदस्य उपस्थित हुए वही इस मौके पर सभी वक्ताओं ने देश में सनातन बोर्ड लागू हो देश के प्रधानमंत्री से मांग किया वहीं इस मौके पर वही इस मौके पर मोनी बाबा ने बताया कि जब भारत देश एक संविधान और एक लौटे चल रहे हैं तो भारत में दूसरे संविधान क्यों बॉफ बोर्ड जैसे संविधान क्यों चलाया जा रहा है इस पर अभिलंब प्रतिबंध लगाया जाए अगर चलाया जा रहा है तो हम लोगों का सनातन बोर्ड का भी गठन हो अभी दिल्ली में आह्वान संतों के द्वारा किया गया जिसका मजबूती से सहयोग करने हम लोग दरभंगा में दरभंगा के सनातनियों के द्वारा उतरे हैं अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम लोग जन आंदोलन करेंगे सनातन धर्म का अर्थ है कि शाश्वत या सदा बना रहने वाला अर्थात जिनका ना आदि है ना अंत सनातन धर्म एक संस्कृत शब्द है जिसे अब हिंदी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है धर्म की बात करें तो यह शब्द संस्कृत की डिग्र धातु से बना है इसका मतलब है धारण करना या पालन करना अब हम इस शब्दधिक अर्थ को देखा जाए तो सामने आएगा कि धारण करने योग्य आचरण ही धर्म है जब देश में सनातन दूसरे धर्म का सम्मान करते हैं तो फिर भारत देश में सनातनियों का सम्मान क्यों नहीं होता

वही इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के साथ जिला मंत्री ने कहा देश चला संतों के साथ जब भारत में एक संविधान है तो आप वोट और अल्पसंख्यक सहयोग संगठन क्यों अगर ऐसा है तो सनातन वोट भी हो सनातन देश आदिकाल से यहां देवों का स्थल रहा भारत संत सनातन का देश है और इसमें संत की बहुत बड़ी भूमिका है संतों के द्वारा यह भारत का रचना हुई है और भारत देश में जिस प्रकार से हिंदुओं के साथ कुत्तरघाट किया जा रहा है यह बिल्कुल अशुभनीय है इस पर सभी सनातनियों को एकजुट के साथ सनातन बोर्ड की मांग के गठन में सहयोग करना चाहिए अभी यह तो धरना के माध्यम से एक आगाज हुई है आने वाला समय में दरभंगा के समस्त सनातन परिवार रोड पर उतरकर एक जन सैलाब यात्रा निकलेगी वह इस मौके पर उपस्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर मृदुल शुक्ला जवाहर प्रसाद अधिवक्ता सूबेदार नंद किशोर साहू सर्वजीत यादव विनय कुमार दुर्गेश कुमार मनोज साहनी जितेंद्र मिश्रा मिथिलेश साहनी उपेंद्र शर्मा आदित्य नारायण मानना सपना भारती आकांक्षा रानी सिंह शोभा ठाकुर रवि प्रकाश झा जितेंद्र प्रसाद राजकुमार रंजीत झा विजय गुप्ता सानू से शशि भूषण नेहरू रंजीत कुमार चौधरी मनोज कुमार झा अभिषेक रंजन सोनू सेन विजय साहनी जितेंद्र प्रसाद

और नया पुराने