नीतीश कुमार की 'चुप्पी' पर तेजस्वी यादव मुखर! बिहार में अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप

 नीतीश कुमार की 'चुप्पी' पर तेजस्वी यादव मुखर! बिहार में अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप


पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने एक NEET अभ्यर्थी की मौत को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार पर रविवार को निशाना साधा और उस पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के प्रति असंवेदनशील होने तथा अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि वह इस तरह की घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं। राजद नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बिहार में मशीन-निर्मित ‘डबल इंजन’ वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार भ्रष्ट व्यक्तियों, अपराधियों और बलात्कारियों का हथियार बन गई है।


तेजस्वी यादव के आरोप

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि वोटों की खरीद-फरोख्त से बनी बिहार की असंवेदनशील नीतीश सरकार राज्यभर में लड़कियों, छात्राओं, बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार पहले ही हो चुका है। तेजस्वी ने कहा कि राज्य में सत्ता की बागडोर संभालने वाले लोग इन दिल दहला देने वाली घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं और संत होने का दिखावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मधेपुरा में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या, खगड़िया में चार साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या, पटना में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या जैसी घटनाएं दर्शाती हैं कि यह सरकार कितनी निर्दयी एवं क्रूर हो गई है।

नीतीश सरकार पर बरसे

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जब सरकार और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन होते हैं, तो प्रदर्शनकारियों को पीटा जाता है और जेल भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सरकार अपराधियों और बलात्कारियों के साथ मेहमान की तरह पेश आती है। यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी शायद याद न हो कि मुख्यमंत्री ने आखिरी बार उनसे कब बातचीत की थी। इस मशीन-निर्मित सरकार के अत्याचार और शोषण दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ध्यान रहे कि नीतीश कुमार इन दिनों बिहार की समृद्धि यात्रा पर निकले हुए हैं। इस दौरान हो रही घटनाओं को लेकर राजधानी पटना में उबाल है। इसके अलावा बिहार के अन्य इलाकों में हो रही महिलाओं के खिलाफ घटना को लेकर सियासी दल सवाल उठा रहे हैं।


और नया पुराने