'क्या भगवान राम पर एहसान कर रहे?': गिरिराज सिंह का राहुल गांधी के राम मंदिर दौरे की योजना पर तंज

'क्या भगवान राम पर एहसान कर रहे?': गिरिराज सिंह का राहुल गांधी के राम मंदिर दौरे की योजना पर तंज


पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राम मंदिर जाने की खबरों पर तंज कसते हुए कहा कि क्या वे भगवान राम पर कोई एहसान कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी वहां जाकर आशीर्वाद लेंगे और विदेश में दिए गए अपने बयानों पर विचार करेंगे। यह बात उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

गिरिराज सिंह ने कहा, "अगर वे मंदिर जा रहे हैं, तो क्या वे भगवान राम पर कोई एहसान कर रहे हैं? उम्मीद है कि उन्हें भगवान राम का आशीर्वाद लेने की सद्बुद्धि मिलेगी। अगर वे जाते हैं, तो शायद उन्हें समझ आएगा कि विदेश यात्रा के दौरान देश के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए।" गिरिराज सिंह का यह बयान कांग्रेस सांसद तंजीम पूनिया के इस दावे के एक दिन बाद आया है कि राहुल गांधी जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेंगे।

ममता बनर्जी पर अवैध बांग्लादेशियों को संरक्षण देने का आरोप

इससे पहले गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी अवैध बांग्लादेशियों को संरक्षण दे रही हैं और राज्य को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं। गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी को पहले यह बताना चाहिए कि वे काला बैग ईडी को क्यों नहीं देना चाहती थीं। वे बांग्लादेशियों के सहारे बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं। देश के सारे बांग्लादेशी बंगाल से ही घुसते हैं। उनके सारे आधार कार्ड बंगाल में ही बनते हैं।"

दूसरी ओर ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वह बीजेपी के इशारे पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा रही है। हावड़ा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने राज्य में मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए चल रहे विशेष गहन संशोधन (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के दौरान हुई मौतों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।

एआई के जरिए वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे नाम

ममता बनर्जी ने कहा, "आज सुबह तक 84 लोग मर चुके हैं; 4 ने आत्महत्या की, 17 लोगों की एसआईआर नोटिस मिलने के बाद ब्रेन स्ट्रोक या हार्ट स्ट्रोक से मौत हो गई। चुनाव आयोग को इन सभी मौतों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बीजेपी को इन सभी मौतों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए; यहां तक कि 'दुर्योधन' और 'दु:शासन' को भी इन मौतों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बीजेपी के निर्देशों पर एआई के माध्यम से नाम हटाए जा रहे हैं। हमारी जानकारी के अनुसार, एक योजना है कि झारखंड, बिहार और ओडिशा के लोग यहां बंगाल में आकर वोट डालें।"

और नया पुराने