कौन हैं स्वाति मिश्रा? जिनके आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए JDU नेता, जानिए कितनी हैं अमीर
छपरा: बिहार के छपरा के माला गांव में एक खास ‘आशीर्वाद समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें नवविवाहित स्वाति मिश्रा को शुभकामनाएं देने के लिए समाज और राजनीतिक जगत के कई प्रमुख चेहरे एकत्र हुए। यह आयोजन सौहार्द और सामाजिक एकता की मिसाल बना। कार्यक्रम में बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव और जेडीयू नेता अरविन्द सिंह उर्फ छोटू सिंह, अमर सिंह, पंकज सिंह, प्रियातेश आनंद और समाजसेवी मिथिलेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे। सभी ने मिलकर गायिका स्वाति मिश्रा और उनके पति मोहित को नए जीवन की शुरुआत पर आशीर्वाद दिया। आइए जानते हैं- कौन हैं स्वाति मिश्रा और कितनी अमीर हैं, उनकी आमदनी कितनी है?
स्वाति मिश्रा को ‘राम आएंगे’ भजन से मिली पहचान
छपरा की स्वाति मिश्रा एक लोकप्रिय सिंगर, आर्टिस्ट और रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट हैं। उनका प्रसिद्ध भजन ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ ने उन्हें अपार लोकप्रियता दिलाई। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछले साल इस गाने की सराहना की थी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था 'श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।'
स्वाति मिश्रा ने कब और किससे की शादी?
भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित गायिका स्वाति मिश्रा ने करीब एक हफ्ते पहले अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और म्यूजिक प्रोड्यूसर मोहित से शादी की थी। शादी की तस्वीरें भी स्वाति ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसमें दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आए। स्वाति लाल रंग के पारंपरिक शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं, जबकि मोहित ने ऑफ-व्हाइट शेरवानी पहनकर उनका लुक पूरी तरह मैच किया।
स्वाति मिश्रा को साथी कलाकरों ने दी थी शादी की शुभकामनाएं
छपरा की स्वाति मिश्रा और मोहित के शादी करने पर इंडस्ट्री के कई साथी कलाकारों ने बधाई दी थी। अभिनेत्री काजल राघवानी, इन्फ्लूएंसर पूरव झा और सुरभि शर्मा ने कमेंट कर दोनों को नई जिंदगी की शुरुआत पर शुभकामनाएं दीं।
स्वाति मिश्रा की कमाई कितनी है?
स्वाति मिश्रा की कितनी कमाई है, इसके बार में आमदनी के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। लेकिन उनकी आमदनी का मुख्य स्रोत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और गाय भजनों के गीत के एलबम हैं। यूट्यूब पर भी स्वाति का चैनल काफी सफल है। 2024 में एक इंटरव्यू के दौरान जब स्वाति से सवाल किया गया था कि क्या वो वायरल हुए 'राम आएंगे' भजन से करोड़पति बन गई हैं? इस पर उन्होंने कहा कि अभी वो करोड़पति नहीं बनी हैं, लेकिन भविष्य में जरूर बन जाएंगी। इसके कुछ महीनों बाद ही स्वाति मिश्रा ने अपनी कमाई से एक कार खरीदी थी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी कमाई लाखों में तो हो रही रही है।
Source - nvt
