दलसिंहसराय: कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय से निकाला गया प्रभातफेरी

कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय के छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत "वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है । छोड़ कर अपने सारा काम, पहले चलो करें मतदान ।" आदि नारा लगाते हुए प्रधानाध्यापक रामानुराग झा की अध्यक्षता में प्रभातफेरी निकाला गया जो मारवाड़ी धर्मशाला रोड , मेन बाजार, कालीस्थान, अम्बेडकरनगर, एस बी आई चौक होते हुए पुनः विद्यालय पहुचा गया । इस अवसर पर शिक्षक संतोष पाठक, सुजाता कुमारी, रज़िया कहकेशां, सोनी कुमारी, मागधी कुमारी, स्मिता कुमारी, हेमलता कुमारी, शिक्षा सेविका अर्चना1, रेखा देवी, अर्चना2 , मनोज कुमार ठाकुर व छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।