जन सुराज की दूसरी लिस्ट में प्रशांत किशोर के 65 कैंडिडेट के नाम का ऐलान

 जन सुराज की दूसरी लिस्ट में प्रशांत किशोर के 65 कैंडिडेट के नाम का ऐलान


बिहार चुनाव के लिए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 65 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। दूसरी सूची में 20 सुरक्षित (19 SC,1 ST) और 45 सामान्य सीट के प्रत्याशियों की घोषणा की गई। जिसमें अति पिछड़ा वर्ग के 14 (10 हिंदू, 4 मुस्लिम) कैंडिडेट्स शामिल हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग से 10, सामान्य वर्ग से 10 और 14 अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं।

इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि टिकट बंटवारा में समाज के हर वर्ग को उनकी संख्या के अनुसार भागीदारी दी जाएगी एक तिहाई सीट अति पिछड़े वर्ग को दी गई है। इसके अलावा आज भागलपुर दंगे के दोषियों के खिलाफ लड़ने वाले वकील अभयकांत झा पार्टी में शामिल में हो गए हैं। प्रशांत किशोर ने पार्टी सदस्यता दिलायी और भागलपुर से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है।

जन सुराज पार्टी की दूसरी लिस्ट

JAN SURAJ SECOND LISTJAN SURAJ SECOND LIST NAMESJAN SURAJ SECOND LIST NAMESJAN SURAJ SECOND LIST NAMESJAN SURAJ SECOND LIST NAMES


और नया पुराने