मौन धारण कर महात्मा बनने का ढोंग; रेप, हत्या की घटनाएं गिनाकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताया है। रविवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि भ्रष्ट तंत्र और “मशीनी यंत्र” से बनी डबल इंजन की एनडीए सरकार अब अत्याचारियों, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और बलात्कारियों का भरोसेमंद उपकरण बन चुकी है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि वोट की खरीद-फरोख्त से बनी यह असंवेदनशील सरकार बिहार में नाबालिग बच्चियों, छात्राओं, बेटियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर आंख मूंदे बैठी है।
तेजस्वी ने कहा कि सत्ता-संरक्षित अपराधों के कारण सरकार के कर्ताधर्ता रौंगटे खड़े कर देने वाली वीभत्स घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं और महात्मा बनने का ढोंग कर रहे हैं। उन्होंने मधेपुरा में एक विधवा महिला के साथ सामूहिक बलात्कार व हत्या, खगड़िया में चार वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या और पटना में जहानाबाद की नीट छात्रा के साथ दुष्कर्म व क्रूरतापूर्ण हत्या जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये घटनाएं सरकार की निर्ममता, क्रूरता और अमानवीयता को उजागर करती हैं।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पटना और खगड़िया में इन घटनाओं के विरोध में आवाज उठाने वालों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया, जबकि अपराधियों और बलात्कारियों को “मेहमान” की तरह सुरक्षित और सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करना क्या अपराध है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की विधि-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है और मुख्यमंत्री की चुप्पी आपराधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री लंबे समय से मीडिया से संवाद नहीं कर रहे हैं। अंत में तेजस्वी ने चेतावनी दी कि अगर सत्ता-प्रायोजित अत्याचार नहीं रुके, तो जनता लोकतांत्रिक तरीके से अपनी ताकत दिखाएगी।
रीगा में पिस्टल के बल पर बाइक की लूट
रीगा-परसौनी मुख्य पथ में रेवासी और भगवानपुर के बीच एक आम के बगीचा के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एक बाइक की लूट की है। रीगा के तरफ आ रहे एक व्यक्ति को रोककर बाइक लूट कर परसौनी की तरफ भाग निकला। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुसुमपुर बखरी गांव निवासी राम स्वार्थ ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार अपने ससुराल शिवहर जिले के हरनहिया से लौट रहे थे। परसौनी से रीगा की तरफ निकलने पर भगवानपुर और रेवासी के बीच पीछे से ओवरटेक कर बाइक सवार तीन बदमाशों ने आगे से पिस्टल तान दिया और पिस्टल की नोक पर बाइक से उतार कर बाइक लेकर परसौनी की तरफ फरार हो गया।
करंट लगने से पांचवी क्लास के छात्र की गई जान
जहानाबाद में किंजर के समीप बाला विगहा गांव के निवासी पांचवी क्लास के छात्र रवि रंजन कुमार (12 वर्ष) की जान चली गई। यह घटना शनिवार की दोपहर में हुई। इस घटना के बाद मृत छात्र के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो - रोकर बुरा हाल था। छात्र रवि रंजन अपने गांव बाला विगहा स्थित अपने घर से निकला था। वह गांव के समीप पुल की तरफ गया था। विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरा हुआ था जिस पर उसकी नजर नहीं पड़ी और उससे वह स्पर्श कर गया जिस उसकी जान चली गई। लोगों ने उसे इलाज के लिए यहां लाया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते हीं मातम पसर गया।
नीट छात्रा की मोबाइल खोलेगा मौत का राज
पटना में नीट छात्रा मौत मामले में पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त किया है। घटना से एक दिन पहले और घटना वाले दिन जिन नंबरों पर सबसे अधिक बातचीत हुई, उनकी जांच की जा रही है।
24 शराब माफियाओं पर शिकंजा
बिहार में शराब की अवैध आपूर्ति और बिक्री में लगे माफियाओं पर सरकार ने शिकंजा कस दिया है। पहले चरण में आठ जिलों के 24 शराब माफियाओं को चिह्नित किया गया है, जिन पर 167 मामले दर्ज हैं।
