प्रखंड संसाधन केंद्र दलसिंहसराय के प्रांगण में, प्रखंड स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन

 प्रखंड संसाधन केंद्र दलसिंहसराय के प्रांगण में, प्रखंड स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन

प्रखंड संसाधन केंद्र दलसिंहसराय के प्रांगण में शनिवार को प्रखंड स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन किया गया । 

समारोह का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभात रंजन, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रामपुर जलालपुर की वरीय व्याख्याता अर्चना कुमारी, चिन्हित मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी विभा, प्राथमिक शिक्षक संघ की अंचल मंत्री रामानुराग झा, सेवा निवृत्त शिक्षक राम स्वार्थ महतो ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । 

प्रखंड के अठारह संकुल के हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित एवं पर्यावरण विज्ञान के शिक्षकों द्वारा टी एल एम का भव्य प्रदर्शन किया गया । बी ई ओ प्रभात रंजन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों का टी एल एम काफी अच्छा है , सभी ने सुंदर प्रयास किया है । 

पी टी ई सी की व्याख्याता अर्चना कुमारी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि टी एल एम के निर्माण में शून्य निवेश एवं जिससे बच्चों में समझ विकसित हो वैसा होना चाहिए , एस ओ पी लिखा हुआ हो, बनाते समय का वीडियो क्लिप भी होना चाहिये । 


निर्णायक मंडली द्वारा  निर्णय के उपरांत हिंदी में प्रथम अंकिता कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय अजनौल, द्वितीय तृप्ति कुमारी प्राथमिक अभ्यासशाला रामपुर जलालपुर, तृतीय नज़मा तबस्सुम प्राथमिक उर्दू विद्यालय चकनवादा, उर्दू में प्रथम सगुफ़ा बनो, द्वितीय इशरत प्रवीण, तृतीय निकहत प्रवीण, अंग्रेजी में प्रथम अराधना उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेपुरा, द्वितीय फरजाना तबस्सुम प्राथमिक विद्यालय अनुजाति पगरा, तृतीय संगीता कुमारी प्राथमिक विद्यालय बाहापार, गणित में प्रथम श्रेजल सृष्टि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या डीह पाड, द्वितीय रंजना कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लोचक, तृतीय स्वाती वर्मा कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर रामपुर, पर्यावरण विज्ञान में प्रथम ज्योति सिंह प्राथमिक अभ्यासशाला रामपुर जलालपुर, द्वितीय अक्षया यादव प्राथमिक विद्यालय यादव टोल सिजौली एवं तृतीय स्थान संगिना कुमारी प्राथमिक विद्यालय अनुजाति पगरा ने प्राप्त किया । 


इस अवसर पर लेखापाल चंदन श्रीवास्तव,  डेटा एंट्री आपरेटर अजय कुमार चौधरी, हरिओम कुमार, प्रधानाध्यापक राज कपूर पासवान, राजीव कुमार चौधरी, अरविंद कुमार झा, संजीत कुमार चौधरी,  राकेश कुमार, पंकज कुमार, हरीन्द्र महतो, संतोष पाठक, संगीता कुमारी, नीता कुमारी, मोसर्र्त हुसैन, मो सद्दाम, व अन्य उपस्थित थे ।






और नया पुराने