पीएम मोदी ने 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा की सराहना की – यात्रियों और पर्यटन को लाभ

 पीएम मोदी ने 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा की सराहना की – यात्रियों और पर्यटन को लाभ


भारत को जल्द ही 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिलने वाला है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन ट्रेनों के रूट और विवरण की जानकारी साझा की है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका स्वागत किया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये नई अमृत भारत ट्रेनें देशभर में यात्रियों की सुविधा और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

 व्यापार व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा

प्रधानमंत्री ने रेल मंत्री द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके लाभों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों से यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा, संपर्क व्यवस्था मजबूत होगी और व्यापार व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

ट्रेनों का नेटवर्क और अधिक मजबूत होगा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि जल्द ही ये नौ नई ट्रेने परिचालन में आएंगी, जिससे भारत में आधुनिक यात्री ट्रेनों का नेटवर्क और अधिक मजबूत होगा। ये ट्रेनें असम को हरियाणा और उत्तर प्रदेश से जोड़ेंगी, वहीं पश्चिम बंगाल को तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नए रूटों से कनेक्ट करेंगी। इससे देश के पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों के बीच रेल संपर्क और भी सुदृढ़ होगा।

नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट:

  • गुवाहाटी (कामाख्या) – रोहतक
  • डिब्रूगढ़ – लखनऊ (गोमती नगर)
  • न्यू जलपाईगुड़ी – नागरकोइल
  • न्यू जलपाईगुड़ी – तिरुचिरापल्ली
  • अलीपुरद्वार – एसएमवीटी बेंगलुरु
  • अलीपुरद्वार – मुंबई (पनवेल)
  • कोलकाता (सांतरागाछी) – तांबरम
  • कोलकाता (हावड़ा) – आनंद विहार टर्मिनल
  • कोलकाता (सियालदह) – बनारस

इन नई ट्रेनों से यात्रियों के लिए सुविधा और कनेक्टिविटी बढ़ेगी, और यह देश में रेल नेटवर्क के आधुनिक और व्यापक विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

और नया पुराने