इंटर स्तरीय परीक्षा में बीएसएससी ने 10976 पदों को जोड़ा; इस तारीख से करें आवेदन

 इंटर स्तरीय परीक्षा में बीएसएससी ने 10976 पदों को जोड़ा; इस तारीख से करें आवेदन

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। आयोग ने दूसरे चरण के इंटर लेवल एग्जाम के लिए पदों की संख्या में बढ़ोतरी की है। शनिवार दोपहर बीएसएससी ने इंटर स्तरीय परीक्षा 2025 के लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया। अब कुल पदों की संख्या 23175 हो गई। पहले जो वैकेंसी निकाली गई थी, उसमें 65 विभाग के 12199 पद थे। समीक्षा के बाद आयोग ने 10976 पद और बढ़ा दिए। इसलिए अब नए अभ्यर्थियों को मौका मिल जाएगा। आयोग ने 15 अक्टूबर को नए अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन विंडो खोलने की बात की है। यानी अभ्यर्थी 27 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्पष्ट कहा कि जो अभ्यर्थी दूसरे चरण की इंटर लेवल परीक्षा के लिए फॉर्म भर चुके हैं, उनके आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, उन्हें सभी पदों के प्रतिभागी मान लिया गया है। इस परीक्षा के माध्यम से सामान्य प्रशासन विभाग की अनुशंसा पर विभिन्न विभागों में भर्तियां की जाएंगी। इसमें गृह विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए अभ्यर्थी BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा (जैसे- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग)।

इन प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी जरूर अपलोड करें
ऑनलाइन आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र, दिव्यांग प्रमाणपत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र आदि की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। गलत या अधूरी जानकारी देने पर आवेदन निरस्त किए जा सकते हैं।

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 15 अक्टूबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 27 नवंबर 2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 25 नवंबर 2025
और नया पुराने