उप निर्वाचन आयुक्त ने किया समीक्षा बैठक

 उप निर्वाचन आयुक्त ने किया समीक्षा बैठक



दरभंगा  भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त  संजय कुमार की अध्यक्षता में  दरभंगा एवं मधुबनी जिले में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा एवं मधुबनी तथा दोनों जिला के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ  दरभंगा, समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार  में बैठक हुई।

• उक्त बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी श्री आनन्द शर्मा एवं मधुबनी जिले के अन्य अधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे।

उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा बैठक में सभी ई.आर.ओ (ERO) से विधानसभावार कार्य योजना तथा अद्यतन प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त किये।

• बैठक का संचालन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दरभंगा  कौशल कुमार द्वारा किया गया।

बैठक में सभी ई.आर.ओ (ERO) ने क्रमवार रूप से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में वोटर की संख्या, बुथ की संख्या, बी.एल.ओ की संख्या सहित प्रपत्र के डिस्ट्रीब्यूशन, कलेक्शन एवं अपलोडिंग तथा प्रतिदिन की प्लानिंग की जानकारी दी।

ई.आर.ओ (ERO) ने बुथवार अतिरिक्त कर्मियों के रूप में वोलंटियर्स की तैनाती तथा स्वयं एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों

द्वारा कैंप मोड में की जा रही प्रभावी मॉनिटरिंग प्रणाली से भी अवगत कराया।

इसके साथ ही प्रखंड में अपलोडिंग कार्य में गति लाने हेतु वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रखने, अतिरिक्त कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति करने तथा कार्य आवंटित कर अपलोडिंग एवं फार्म संग्रहण के कार्य में लगातार हो रही प्रगति से अवगत कराया।

उप निर्वाचन आयुक्त ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति पर संतोष प्रकट किया और दोनों जिला निर्वाचन अधिकारियों को धन्यवाद दिया।*

उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची में अंकित जिन मतदाताओं का फॉर्म नहीं आ रहा है ,उसको चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि 1200 मतदाताओं के आधार पर जो अतिरिक्त मतदान केंद्र बनेंगे उसके बीएलओ को अभी से चिह्नित करते हुए उसे सक्रिय रखें।

उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़ने से नहीं चुके। इस पर सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

उप निर्वाचन आयुक्त ने प्रपत्र के कलेक्शन पर फोकस करने तथा टेक्निकल टीम गठित कर सहायता लेने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रणाली का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा।

बैठक के दौरान उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बीएलओ यथा – 79-गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के बी.एल.ओ दिलीप कुमार, 85-बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के बी.एल.ओ अरविंद कुमार पासवान एवं 80-बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बी.एल.ओ हरेराम साफी को सम्मानित किया गया।

बैठक के उपरांत समाहरणालय परिसर से *जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौशल कुमार ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण ,2025 व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रचार रथ* को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

बैठक में नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) मनोज कुमार, अपर समाहर्त्ता (आपदा) सलीम अख्तर, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी मनोज कुमार, उप निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार के साथ-साथ दोनों जिले के बीसों विधानसभा के ईआरओ (ERO) आदि उपस्थित थे।

उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा 83-दरभंगा विधानसभा क्षेत्र के नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया।

नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों से गणना प्रपत्र अपलोडिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त किया और उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए।

और नया पुराने