एमएसयू व मिथिलावादी पार्टी ने प्रेस वार्ता कर दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी के समर्थन में आंदोलन का किया घोषणा

 एमएसयू व मिथिलावादी पार्टी ने प्रेस वार्ता कर दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी के समर्थन में आंदोलन का किया घोषणा



साजिश के तहत निलंबन के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करेगा एमएसयू व मिथिलावादी पार्टी लहेरियासराय स्थित मिथिलावादी पार्टी कार्यालय पर प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस- वार्ता को संबोधित करते हुए मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा,  समर बहादुर सिंह का निलंबन दुःखद है.

इनके द्वारा पूरे दरभंगा जिला के विद्यालयों में स्वस्थ एवं स्वच्छ शैक्षणिक स्थापित किया गया, सुदूर ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों में अभूतपूर्व मूलभूत संरचना का विकासात्मक कार्य संपन्न हुआ, जर्जर एवं देयनीय हालत में जो विद्यालय था उसे चमका दिया गया, जो बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर थे उन बच्चों को बेंच डेस्क, पानी की समुचित व्यवस्था कि गयी, जिला में वर्षों से नेता और शिक्षा माफियाओं के गठजोड़ के समूह को इन्होंने खत्म कर दिया, टी.आर.ई 1 और 2 के कॉउंसलिंग में फर्जी अभ्यर्थियों को जेल भेजा गया, सैकड़ों फर्जी शिक्षक को श्री समर सिंह सेवामुक्त कर जेल भेजने वाले थे यही कारण है कि शिक्षा माफियाओं ने नेता से गठजोड़ कर इन्हें निलंबित करवा दिया, इससे जिला के शिक्षा व्यवस्था को काफी नुकसान पहुँचेगा.

पुनः शिक्षा माफियाओं का राज जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर स्थापित हो गया है इसे हम हरगिज नहीं होने देंगे इसके लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी, एक नेक और ईमानदार पदाधिकारी के साथ ऐसी साजिश में शामिल सभी लोगों का पर्दाफाश किया जाएगा पार्टी के नेता गोपाल चौधरी और अमन सक्सेना ने कहा की शिक्षा माफिया के राजनीतिक षड्यंत्र के कारण इनका निलंबन किया गया हैं जिससे स्कूली शिक्षा के विकास पर काफी प्रभाव पड़ने वाला हैं इनके कार्यकाल में सेकरो स्कूलों का कायाकल्प किया गया गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर कदम बढ़ाया गया था.

450 के करीब में फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई किया गया था जिससे शिक्षा माफिया का नजर इनपर पर गया था इनके ऊपर झूठा इल्जाम लगाकर इनको पद से निलंबित कर दिया गया यह अन्याय हैं जिसे मिथिला स्टूडेंट यूनियन और मिथिलावादी पार्टी कभी बर्दास्त नहीं करेगा अगर श्री समर बहादुर सिंह का निलंबन रद्द नहीं होता है तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन और मिथिलावादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे एवं चरम्बद्ध आंदोलन करेंगे और जब तक श्री सिंह को न्याय नहीं मिल जाता उनको पद पर सम्मानपुर्वक वापस नहीं लाया जाता हमलोग अपना आंदोलन जारी रखेंगे संगठन के सदस्यों ने कहा कौन सब लोग इसमें शामिल हैं आंदोलन के जरिये संगठन सबका पोल खोलने का काम करेगा

और नया पुराने