संविधान दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

 संविधान दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। 



भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.) दरभंगा आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर एक परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम दरभंगा के एम.एल.एस.एम. कॉलेज में आयोजित करने जा रहा है। कार्यक्रम में कई शिक्षाविदों के उपस्थित होने की संभावना है।

कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण, जन-जागरुकता रैली, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता इत्यादि के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम से एक दिन पहले यानि 25 नवम्बर सोमवार को प्री-पब्लिसिटी के तौर पर कॉलेज के ही छात्राओं के बीच चित्रकला सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चित्रकला सह रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में लगभग 50 बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिये। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रचार्य डॉ. शंभू कुमार यादव ने बच्चों से थीमबेस चित्रकला एवं रंगोली करने की बात कहते हुए चित्रकला एवं रंगोली के महत्व को समझाया।



कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुबोध चन्द्र यादव एवं डॉ कुमुद कुमारी और सहायक प्रोफेसर डॉ वीणा कुमारी एवं डॉ अनुप्रिया रानी के साथ कई अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। सी.बी.सी. दरभंगा के सहा. क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री मिहिर कुमार झा ने कार्यक्रम के विषय में कहा कि इस चित्रकला सह रंगोली प्रतियोगिता के अलग अलग प्रथम चार प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

और नया पुराने